UP Police Constable Recruitment 2022 Notification Out Apply Online Form

UP Police Constable Recruitment 2022 Notification यूपी पुलिस कांस्टेबल (कुशल खिलाड़ियों )भर्ती 2022 अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म UP Police Constable Sports Quota Recruitment 2022 Notification at uppbpb.gov.in

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट Date जारी – जानकारी हिंदी में देखे(आधिकारिक नोटिस देखे)

उत्तर प्रदेश पुलिस (कुशल खिलाडियो) की भर्ती एवं बिना पारी पदोन्नति नियमावली ,2021 के अधीन उत्तर प्रदेश पुलिस में कुशल खिलाडी के कोटे में आरक्षी नागरिक पुलिस के वेतनमान-पे बैण्ड-5200-20200 व ग्रेड पे-2000 के कुल-534 पदोँ पर 335 पुरुष एवं 199 महिला खिलाडी की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। कुशल खिलाडी के कोटे के इन 534 पदों के सापेक्ष 335 पुरुष एवं 199 महिला कुशल खिलाडियों का चयन निम्नवत् किया जायेगाः- at uppbpb.gov.in

UP Police Constable Sports Quota Vacancy 2022 online form date official website: – Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board, Lucknow is planning to publish the New Recruitment Notification PDF for the UP Police Constable Posts. The department will be invited the UP Police Online Applications against the 534 Constable Posts .

To know more about the “UP Police Constable Sports Quota Vacancy 2022 Online Form Date”, please read this page carefully or login the official portal link of UPPRPB i.e. http://uppbpb.gov.in/

UP Police Constable Vacancy 2022 Online Form Date

As it expected, the UPPRPB Constable Notification 2022 published in the First week of October 2022. So, the aspirants who want to apply online UP Police Constable Bharti 2022 application form, they must bookmark this article for the latest updates related the same.

कुशल खिलाडी के कोटे के इन 534 पदों के सापेक्ष 335 पुरुष एवं 199 महिला कुशल खिलाडियों का चयन निम्नवत् किया जायेगाः-

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (कुशल खिलाड़ियों )भर्ती के लिए 254 पदों पर विज्ञप्ति

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग अब कांस्टेबल भर्ती करवाने के लिए आवेदन जारी कर दिये है | इस भर्ती के अंतर्गत सिपाही के लिए 534 पदों पर ऑनलाइन फॉर्म जारी किये जाने है |

शैक्षिक अर्हता :

(क) भारत में विधि द्वारा स्थापित बोर्ड द्वारा बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।।

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे

टिप्पणी :

1. आवेदन की अन्तिम तिथि तक अम्यर्थी को अपेक्षित शैक्षिक अहता अवश्य धारित करनी चाहिए तथा उसकी अंकतालिका अथवा प्रमाण-पत्र उसके पास उपलब्ध होने चाहिए। अपेक्षित शैक्षिक अहता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए (appeared) अथवा सम्मिलित होने वाले (appearing) अम्यर्थी पात्र न होँगे।

2. आवेदन पत्र में प्रदरश्शित शैक्षिक अर्हता की यथार्थता, शुद्धता एवं समकक्षता को सिद्ध करने के लिए अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने का दायित्व अम्यर्थी का होगा। इस सम्बन्ध में बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा।

(ख).यदि किसी अभ्यर्थ/ /खिलाडी को उत्कृष्ट खेल उपलब्धि के आधार पर भर्ती किया जाता है, किन्तु वह सम्बन्धित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षिक अहता पूर्ण नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में उसे इरस शर्त के साथ भर्ती किया जा सकता है कि वह भर्ती/नियुक्ति के दिनांक से 05 वर्षो में न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पूर्ण कर लेगा। इस अवधि में उसकी नियुक्ति पर्वीक्षाधीन मानी जायेगी। परन्तु यह कि उक्त अवधि में न्यूनतम शैक्षिक अहता पूर्ण न कर पाने की सि्थिति में उसे सेवामुक्त (Discharge) कर दिया जायेगा ।

Details of UPPRPB Constable Bharti 2022 Latest News in Hindi

Department NameUttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Official Website Linkhttp://uppbpb.gov.in/
Article CategoryUP Police Constable Vacancy 2022 Online Form Date
DesignationConstable (Sports Quota)
Total Posts534
Selection Criteriaखेल कौशल परीक्षण , Document Verification
Online Form Start Date01 October 2022
Online Form Last Date31 October 2022
Apply OnlineClick Here
Job LocationUttar Pradesh State
Download Notification Click Here
Job TypeState Government Jobs
Official WebsiteClick Here

Upcoming UP Police Constable Bharti 2022 Apply Online

Constable Post Details

DesignationTotal Posts
Constable534 Vacancies

Eligibility Criteria for UPPRPB Constable(Sports Quota ) Vacancy 2022

खेल सम्बन्धी अरहतायें :-

1.कोई खिलाडी, जो अन्तर्राष्ट्रीय /राष्ट्रीय स्तर पर, अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय ओलम्पिक संघ एवं उससे सम्बद्धता प्राप्त खेल परिसंघों द्वारा आयोजित सीनियर अथ्वा जूनियर प्रतियोगिताओं अथवा अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के संरक्षण में आयोजित अखिल भारतीय प्रलिस खेल प्रतियोगिताओं अथवा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं, जिनकी मुख्य खेल विधाओं का विवरण इस विङ्ञप्ति के प्रस्तर-12 में अंकित है, में विज्ञापित भर्ती वर्ष के विगत 02 वर्षो में पदक अर्जित किया हो या। प्रतिभाग किया हो तथा जो निम्नलिखित न्यूनतम अहतायेँ धारित करता है, भर्ती के। लिए पात्र होगा। विगत 02 वर्षोँ की गणना आवेदन पत्र स्वीकार करने की अन्तिम तिथि (दिनांक-31.10.2022) के आधार पर की जायेगी ।

1.1- निम्नांकित किसी खेल स्पर्धा में प्रतिभाग किया हो –

1. नेशनल खेल

2. नेशनल चौपियनशिप (जूनियर/ सीनियर)

3. फेडरेशन कप नेशनल (जूनियर / सीनियर)

4. अखिल भारतीय अन्तर राज्यीय चौपियनशिप (सीनियर)

5. अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय टूर्नमेंट

6. विश्व स्कूल खेल (अण्डर-19).

7. रष्ट्रीय विद्यालय खेल (आण्डर-19)

8. अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता

UP State Latest Jobs Updates: – 

REET पात्रता परीक्षा Revised रिजल्ट check करने का लिंक नीचे दिया गया है Click Here

RSMSSB Lab Assistant Declared राजस्थान प्रयोगशाला सहायक परीक्षा रिजल्ट जारी Direct Link

CISF ASI & HC 540 Posts Recruitment 2022 Apply Online Last Date 25 October 2022

डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत छात्राध्यापक परीक्षा 2022 आवेदन अंतिम तिथि 30 September 2022

Pre D.EL.ED, 2022 Exam Date Latest News: BSTC एग्जाम डेट 08 October 2022 को होगी – देखे पूरी जानकारी

SBI PO एसबीआई पीओ सिलेबस & एग्जाम पैटर्न 2022 यहां से देखे -Click Here

Age Limit & Relaxation for UP Police Constable Posts

भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि-

अभ्यर्थी ने दिनांक 01-07-2022 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 22 वर्ष से अधिक आयु का न हो, अर्थात अभ्यर्थी का जन्म दिनांक 02-07-2000 से पूर्व तथा दिनानाक 01-07-2004 के बाद न हुआ हो।

टिप्पणी

(क) कुशल खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष परिस्थितियों में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा आरक्षी पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा में। 02 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी।

(ख)न्यूनतम आयु सीमा में छूट प्राप्त कर भर्ती हुए खिलाडी को खेल प्रशिक्षणर्थी’ के पद पर रखा जायेगा तथा उसे निर्धारित मूल वेतन की धनराशि का 80 प्रतिशत मानदेय प्रतिमाह अनुमन्य होगा। शासकीय सेवा की विहित। न्यूनतम आयु पूर्ण कर लेने पर उसे शासकीय सेवा में लिया जा सकता है ।।

(ग)आयु सम्बन्धी अभिलेख-दसवीं एवं बारहवी कक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होने का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र।

UP Police Constable Selection Process Details in Hindi

The final selection of the contenders for the constable post will be made on the following rounds

  1. खेल कौशल प्रशिक्षण
  2. Document Verification

How to Apply Online UPPRPB Constable Application Form 2022?

ऑनलाइन आवेदन की प्रकियाः

1. आवेदन करने हेतु ‘ऑनलाइन आवेदन पद्धति’ लागू है

2. ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी अपनी आय शैक्षिक अहहता एवं खेल अर्हता एवं अन्य अरहता सम्बन्धी समस्त प्रमाण-पत्र/ अंकतालिका, जाति/ मुल निवास प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉँपी अपलोड/अटैच करेंगे तथा सही प्रमाण-पत्र संख्या, अनुक्रमांक तथा प्राप्तांक आदि का विवरण भरना आवश्यक होगा।।

3. ऑन लाइन आवेदन पत्र भरने हेतु विस्तृत निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध रहेगें ।

4. ‘ऑनलाइन आवेदन पत्र’ भरने की प्रक्रिया निम्नानुसार होगीः

(1) बोर्ड की वेवसाइट http://uppbpb.gov.in पर जायें ।

(2) ऑनलाइन आवेदन को भरे जाने हेतु वेदसाइट पर दिये गये इस भर्ती हेतु दिए गये विस्तृत निर्देशों को भलीभांति समझ लें और तद्नुसार आवेदन करें

(3) आवेदन पत्र में खेल विधा व विशिष्टता के अंकन हेतु कोड आवंटित किए गये है, जो परिशिष्ट-4 के रूप में संलग्न है।

(4) अम्यर्थियों को इस भर्ती हेतु निम्न तीन प्रकार से आवेदन किया जाना अनिवार्य

क. ई-मेल के द्वारा।

ख. गूगल फार्म के द्वारा ।।

ग. उ०प्र०पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के कार्यालय में अम्यर्थी द्वारा य्यक्तिगत रुप से उपस्थित होकर फार्म जमा करना।

Uttar Pradesh Police Constable Bharti 2022 Important Links: –

Official Website Link: – http://uppbpb.gov.in/

Official Notification PDF in Hindi (Click Here)

Final Words: – Thanks for visiting “UP Police Constable Vacancy 2022 Online Form Date, UPPRPB Constable 534 Recruitment Notification Eligibility in Hindi“.

FAQs based on Uttar Pradesh Police Constable(Sports Quota) Recruitment 2022 Upcoming Vacancy News

When will UPPRPB department be released the UP Police Constable (Sports Quota) Notification 2022?

In the month of October 2022, the authority is planning to invited the online form against the constable posts.

What is the UP Police Constable Vacancy 2022 Official Website Link for Apply Online Application Form?

Official Link: – http://uppbpb.gov.in/

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती फॉर्म कब से शुरू होंगे?

01 October 2022 से शुरू हों गये है

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top