रीट लेवल-1 की कट ऑफ 2021 टीएसपी & नॉन-टीएसपी रीट की फर्स्ट लेवल मेरिट लिस्ट कितनी जाएगी?

रीट लेवल-1 की कट ऑफ 2021 टीएसपी & नॉन-टीएसपी रीट की फर्स्ट लेवल की कट ऑफ/ मेरिट लिस्ट कितनी जाएगी?

नोट: आप सभी से निवेदन है के आप लेवल 1 कट ऑफ के सम्बन्ध में अपनी राय जरुर दे कमेंट के माध्यम से

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट एग्जाम 2021 लेवल फर्स्ट (REET Level 1) का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब पास हूने वाले अभ्यर्थियों द्वारा राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग फॉर्म भरवाए गये थे। काउंसलिंग फॉर्म की प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है| अब विभाग द्वारा केटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट के आधार पर REET Level 1 के आवेदकों को नियुक्ति दी जाएगी (Appointment)। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परीक्षा रिजल्ट के बाद अभ्यर्थियों को लेवल 1 की कट ऑफ का इंतजार है।

REET Level-1 की कट ऑफ से संबंधित अधिक डिटेल्स के लिए REET Level 1 Expected Cut Off Marks 2021-22, EWS, General SC ST OBC MBC {TSP & Non-TSP Area} in Hindi Latest News इस आर्टिकल में दी गई है। “रीट लेवल-1 की कट ऑफ 2021 टीएसपी & नॉन-टीएसपी रीट की फर्स्ट लेवल कट ऑफ कितनी जाएगी?” सटीक विश्लेषण हेतु दिए गए आर्टिकल को अच्छे से देखे।

रीट लेवल-1 की कट ऑफ 2021 टीएसपी & नॉन-टीएसपी REET Level 1 Cut off Marks Category Wise
रीट लेवल-1 की कट ऑफ 2021 टीएसपी & नॉन-टीएसपी REET Level 1 Cut off Marks Category Wise

रीट लेवल-1 की कट ऑफ 2021 टीएसपी & नॉन-टीएसपी

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा REET Level First के पास होने वाले आवेदकों से Rajasthan 3rd Grade Teacher Bharti 2022 हेतु काउंसलिंग फॉर्म भरवाए गए थे जिनकी लास्ट डेट 16 फरवरी 2022 थी।

REET Level 1 Cut off 2021-22

Rajasthan REET Level 2nd Exam 2021 में पेपर लिक की वजह से रीट लेवल द्वितीय को रद्द कर दिया गया है तथा लेवल प्रथम को यथावत रखने का निर्णय लिया गया है। राजस्थान के नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री श्रीमान बीडी कल्ला जी द्वारा विधानसभा में लिए गए निर्णय के अनुसार रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों को REET Level 1 Cut Off 2022 मेरिट लिस्ट के आधार पर सीधे तौर पर नियुक्ति दी जाएगी।

Rajasthan REET Cutoff Marks 2022 Level 1 Category Wise Kab jaari Hogi

राजस्थान सरकार द्वारा लेवल 2 की परीक्षा को रद्द करने के बाद REET 3rd Grade Teacher Recruitment 2021 के तहत लेवल 1 के कुल 15500 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी। राजस्थान माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती 2021 के कुल पदों में से रीट लेवल फर्स्ट के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर सीधे ही नियुक्ति दी जाएगी।

रीट की मेरिट कितनी जा सकती है?

लेवल प्रथम की कट ऑफ मार्क्स केटेगरी अनुसार विभिन्न श्रोतो और पिछले साल की कट ऑफ मार्क्स को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा संभावित तौर पर बताई जा रही है। REET Level 1 Cut Off 2021 Subject Wise संभावित कट ऑफ नीचे आर्टिकल में दी हुई है। Level 1 Expected & Last Year कटऑफ की जानकारी इस पेज में दी गई है| देखे किस केटेगरी की कितनी कट ऑफ रह सकती है – आप इस फोटो में रीट की पिछली साल की कट ऑफ मार्क्स देख सकते है

REET Previous Year Cut off

REET TSP Area Level 1 Cut Off 2021-22 (टीएसपी क्षेत्र लेवल 1 कट ऑफ लिस्ट)

राजस्थान रीट रिक्रूटमेंट एग्टीजाम टीएसपी केटेगरी के स्टूडेंट्स की कट ऑफ नॉन टीएसपी क्षेत्र से 8-9 अंक कम ही रहती है। अतः Level 1 Cut Off 2021 TSP Area की कट ऑफ इस बार भी 7-8 मार्क्स कम रहना संभावित है।

REET 2018 Vs REET 2021 Cut off Last Year Details

शिक्षा विभाग को वर्ष 2018 में लेवल 1 के कुल 26000 पदों के लिए कुल 77 हज़ार आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए थे | इस भर्ती के लिए जनरल केटेगरी की कट ऑफ मार्क्स 74% रही थी | इसलिए इस बार कट ऑफ मार्क्स ८०% से ऊपर जायेगी | लेकिन इस वर्ष 2021- 22 में 15500 पदों के लिए कुल सवा लाख अभ्यर्थियों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है| इसलिए कट ऑफ मार्क्स की एक्सपेक्टेड जानकारी दी गई है –

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे

REET Level 1 SC ST MBC OBC General Cutoff Marks 2021 (Expected)

श्रेणी का नामLevel 1 Marks/150
General Cut off120-124
SC Cut off107-110
ST Cut off101-105
OBC Cut off118-120
MBC Cut off112-116
EWS Cut off115-117

रीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए- केटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स देखे

दोस्तों, अगर आप यह सर्च कर रहे हो के “रीट में सिलेक्शन के लिए कितने नंबर चाहिए?” तो आप यहाँ से केटेगरी अनुसार पास / चयन होने वाले नंबर देख सकते है

Minimum Passing Marks (टीएसपी & नॉन-टीएसपी पासिंग मार्क्स केटेगरी वाइज देखे)

केटेगरी का नामकम से कम पासिंग मार्क्स
अनारक्षित श्रेणीनॉन टीएसपी – 60%
अनारक्षित श्रेणीटीएसपी – 60%
एसटी श्रेणी            नॉन टीएसपी – 55%
एससी श्रेणीटीएसपी – 36%
SC/ OBC/ MBC/ EWS55%
(विधवा/ पूर्व सैनिक)50%
PWD विकलांग40%
सहरिया जनजाति36%

REET Level 1 EWS Cut off 2021 Passing Marks

General Category की कट ऑफ तथा ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) के अभ्यर्थियों की कटऑफ में ज्यादा अंतर नहीं रहने वाला है। REET Level 1 Cut Off 2021 EWS वर्ग के पुरुष अभ्यर्थीयो की अनुमानित कट ऑफ 110 से 118 तथा महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 107 से 111 तक मानी जा रही है।

लेवल 1 ओबीसी कट ऑफ मार्क्स 2021 देखे

राजस्थान रीट एग्जाम में लेवल 1 में अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी के अभ्यर्थियों की कटऑफ लिस्ट देखि जाये तो यह जनरल केटेगरी के बाद सबसे अधिक कट ऑफ के आंकड़े होते है। इस बार मेल कैंडिडेट्स की कट ऑफ 117-119 तथा महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ 113 से 115 अंको के बीच में रह सकती है।

3rd Grade Teacher Level 2 Waiting List PDF 2018 Subject Wise Link 

REET Official Website: – Link 1 BSER Rajasthan Official Website: – REET Expected Cut off 2021 Level 1 & 2 

Final Words: – Thanks for visiting “रीट लेवल-1 की कट ऑफ 2021 टीएसपी & नॉन-टीएसपी रीट की फर्स्ट लेवल कट ऑफ कितनी जाएगी?”

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021-22 लेवल 1 सम्बंधित प्रश्न उत्तर (FAQ’s on REET Exams)

Q. रीट 2021 जनरल केटेगरी में पुरुष & महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ कितनी जा सकती है?

General Male Candidates Cut off 120-122
General Female Cut off119-121

Q. रीट 2021 ओबीसी केटेगरी में पुरुष & महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ कितनी जा सकती है?

OBC Male Cut off 117-119
OBC Female Cut off114-116

Q. रीट 2021 एससी/एसटी केटेगरी में पुरुष & महिला अभ्यर्थियों की कट ऑफ कितनी जा सकती है?

CategorySC (एससी)ST (एसटी)
Male 107-109 100-103
Female 104-106 98-99
कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top