RAS Pre Result Cancelled 2021: हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित हुई देखे RAS Mains Exam Date News

RAS Pre Result Cancelled 2021: हाईकोर्ट ने जांच के लिए कमेटी बनाने के दिए आदेश, Today Latest Updates on RAS Mains Exam Date News,

23 February 2022 को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस परीक्षा को स्थगित करने का नोटिस जारी कर दिया है

आज २२ फरवरी को राजस्थान हाईकोर्ट ने आरएसएस प्री एग्जाम परिणाम में संसोधन को लेकर अहम् फैसला सुनाया है | (Rajasthan High Court) ने RAS प्री-परीक्षा 2021 के परिणाम को संशोधित करने के आदेश दिए हैं| हाईकोर्ट में Mahendr Goyal की बेंच ने फैसला देते हुए 5 विवादित प्रश्नों को Expert Committee के पास भेजने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद यह माना जा रहा है कि एक बार फिर राजस्थान लोक सेवा आयोग को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है|

बता दें कि अभ्यर्थियों की तरफ से कुल 29 याचिकाओं पर हाईकोर्ट पिछले 5 दिन से कुल 16 सवालों के विवाद को लेकर सुनवाई कर रहा था जिसके बाद आज एक अहम फैसला दिया गया है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद 25-26 फरवरी को होने वाली मुख्य परीक्षा (RAS Mains 2021 exam) को भी फिलहाल स्हैथगित कर दिया है|

RAS Pre Result Cancelled 2021 हाई कोर्ट न्यूज़ आज का फैसला

हालांकि RPSC की तरफ से मुख्य परीक्षा को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं किया है. बता दें कि मुख्य परीक्षा को स्थगित करने को लेकर सैकड़ों की तादाद में अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से धरने पर बैठे थे.

RAS मुख्य परीक्षा के कैंडिडेट्स में जश्न का माहौल

बता दें कि RAS मैन्स एग्जाम को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को कहा था कि राजस्थान सरकार ने RAS मुख्य परीक्षा समय पर ही करवाने जा रही है जो की 25 & २६ फरवरी निर्धारित की थी  गहलोत ने कहा कि सीएम गहलोत ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से कराकर सभी भर्तियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है|

आरएएस मुख्य परीक्षा के बदले हुए सिलेबस 2022 की वजह से ज्यादातर अभ्यर्थी चाहते थे के उनको नए पैटर्न पर तैयारी के लिए कुछ वक़्त चाहिए | परन्तु राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत जी इस परीक्षा को तय समय 25-26 फरवरी को आयोजित किया करवाना चाहते थे | वे बोले की परीक्षा को स्थगित करना उम्मीदवारों के हित में नहीं है| इसके अलावा RPSC आधिकारिक आयोग ने तो अपने पोर्टल पर मुख्य परीक्षा को लेकर कॉल लैटर  भी ऑनलाइन जारी कर दिए थे

अब अभ्यर्थी आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी सुनियोजित तरीके से शुरू कर दे –

High Court News on RAS 2021 Prelims Result

“RAS Pre Result Cancelled 2021: हाईकोर्ट ने जांच के लिए कमेटी बनाने के दिए आदेश, अब नहीं होगी मुख्य परीक्षा” अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे |

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे

RAS Mains Exam Postponed 2022 Today Latest News

23 फरवरी को आधिकारिक नोटिस के बाद मुख्य परीक्षा को रद्द कर दिया है|

अभ्यर्थी लगातार कंफ्यूज है के आरएएस प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम रद्द होने के बाद मुख्य परीक्षा तिथि में क्या बदलाव होने वाला है |

RAS 2021 Mains Exam Postponed News Official Notification

आप अधिकारिक विभाग (RPSC Official Website Link) से आरएएस मुख्य परीक्षा तिथि सम्बंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते है |

RAS PRE अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला , राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द किया प्री परीक्षा का परिणाम

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये

1 thought on “RAS Pre Result Cancelled 2021: हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित हुई देखे RAS Mains Exam Date News”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top