Rajasthan Police Constable Physical Details in Hindi 2022 Male & Female फिजिकल & मेडिकल टेस्ट (PST & PET Date)

Rajasthan Police Constable Physical Details in Hindi 2022 Male & Female फिजिकल & मेडिकल टेस्ट (PST & PET Date), राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की जानकारी हिंदी में देखे, Rajasthan Police Constable Selection Process Male & Female Physical PST PET Details 2022, Running Time, Height in Foot/Feet, Weight in KG

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती लगभग 4588 पदों के लिए आयोजित की जा रही है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रिजल्ट 24 अगस्त 2022 को जारी किया। गया रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल डेट को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है राजस्थान पुलिस फिजिकल 2022 की घोषणा 7 अक्ट्रबर 2022 को की गई राजस्थान पुलिस फिजिकल डेट 28 अक्टूबर से लेकर 9 नवंबर 2022 तक करवाया जाएगा, 5 गुना अभ्यर्थियों को फिजिकल के लिए पास किया जाएगा, जिसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो चुका है एवं उस नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने का डायरेकट लिंक नीचे उन्हें उपलब्ध करवा दिया है अभ्यर्थी नीचे दिए हुए लिंक के माध्यम से उस पीडीएफ को डाउनलोड करके विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Physical Details in Hindi:

दोस्तों, राजस्थान पुलिस रिक्रूटमेंट डिपार्टमेंट ने पिछले वर्ष 29 अक्टूबर 2021 को अपने पोर्टल पर कांस्टेबल (महिला & पुरुष) की जिले अनुसार कई पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी की है | ऑनलाइन आवेदन 10th Nov 2021 to 03rd Dec 2021 के मध्य भरे गये थे, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की जानकारी हिंदी में देखे-

जो अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की जानकारी देखना चाहता है वो इस पेज के माध्यम से फिज़िकल टेस्ट मे चयन प्रक्रिया (Rajasthan Police Selection Criteria for Constable Posts) की जानकारी ले सकता है |

हमारी टीम (www.deledform.in) ने यह आर्टिकल उन अभ्यर्थियों के लिए बनाया है जो पुलिस विभाग में नौकरी की चाहत रखते है | इसलिए अपने सपनो को साकार करने के लिए आपको “Rajasthan Police Constable Physical Details in Hindi 2022 फिजिकल & मेडिकल टेस्ट (PST & PET Date)” की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए |

Rajasthan Police Constable Physical Details in Hindi 2022

Police Constable Rajasthan Exam Pattern is the official procedure by which the Exam is going to be organized for the relevant and eligible contenders. The Rajasthan Police Constable Written Exam will be arranged through offline mode in the month of May/July 2022.

Physical Standard Test (PST) / Physical Efficiency Test (PET)

After qualifying the written exam for Rajasthan Constable 2022, relevantly qualified aspirants shall be called for further selection process such physical capabilities are checked by two tests. Here are the information for both tests (PST & PET) and along with it there are relevant particulars regarding the specifications:-

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट 2022 दौड़, हाइट, पूरी जानकारी हिंदी में

इच्छुक आवेदकों से निवेदन है के वे अभी से पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट की तैयारी जैसे दौड़, शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दे | अब आपके पास Rajasthan Police Constable Physical Test Date 2022 बहुत पास है और आवेदकों की संख्या भी लाखो में होगी इसलिए मुकाबला बहुत ही कठिन होने जा रहा है |

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे

अप्लाई ऑनलाइन Raj Police Sports Quota Vacancy 2022 Application Form Last Date 28th Feb

Physical Standard Test (PST) for Rajasthan Constable Bharti 2021-22

The Rajasthan Police Constable Exam Pattern includes physical standard tests once the aspirant qualifies the written test. The specifications and particulars which are considered for the tests are listed hereby:-

Rajasthan Police Constable Physical Standards (PST)CategorySahariya Tribe
Height (ऊंचाई)पुरुष: 168 सेंटीमीटर
महिला: 152 सेंटीमीटर
पुरुष: 160 सेंटीमीटर
महिला: 145 सेंटीमीटर
Chestपुरुष: Without expansion – 81 cm With expansion- 86 cm (Minimum expansion 5 cm)
महिला: NA
पुरुष: Without expansion – 74 cm With expansion – 79 cm (Minimum expansion 5 cm)
महिला: NA
Weight (वजन)Male: Not Applicable
Female: 47.5 किलोग्राम
Male: Not Applicable
Female: 43 किलोग्राम

Rajasthan Police Constable Medical Test Details

आप इस पेज से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते है –

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 4438 भर्ती 2021-22 चयन प्रक्रिया

डाउनलोड राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सिलेबस हिंदी पीडीऍफ़ & New Exam Pattern

इन्हें भी देखे : –

Physical Efficiency Test (PET) details for Police Constable (Male, Female, Ex- Service man)

In the Physical Efficiency Test (PET), according to the category of aspirants, the criteria are finalized for the distinctive category as per the data mentioned in the given table:- Rajasthan Police की दौड़ कितनी होती है ?

पुरुष और महिलाओ दोनों के लिए दौड़ 5 किलोमीटर की होती है, आप यहाँ पर Rajasthan Police Running Timing for Male / Female की जानकारी प्राप्त कर सकते है

Rajasthan Police Constable Running Time
Candidate CategoryDuration Criteria
Men (पुरुष)25 मिनट
Women (महिला)35 मिनट
Ex-servicemen (पूर्व सैनिक)30 मिनट
सहरिया & SC/ST candidates of TSP Area (आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)30 मिनट

In terms of the qualifying marks, here are the posts/category wise scores required for the Physical Efficiency Test.

Postsकुल मार्क्स
कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी और ऑपरेटर)15
कांस्टेबल (ड्राइवर्स, बैंड, माउंटेड और डॉग स्क्वायड)10

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए ध्यान देने योग्य कुछ मानदंड यहां दिए गए हैं: –

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने के लिए आवेदकों के पास एक सरकारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा तैयार किया गया आधिकारिक शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र (Medical Certificate) होना चाहिए।
  2. फिजिकल टेस्ट के लिए गर्भवती महिलाओं को शामिल न होने की सलाह दी जाती है।
  3. आवेदक इस विशेष परीक्षा के लिए एक बार उपस्थित हो सकते हैं और वह भी अपने जोखिम पर।

Raj Police Constable Proficiency Test (for Drivers, Band, Mounted and Dog Squad)

After qualifying the above 2 sections in the Rajasthan Police Constable Exam, the 3rd section rely on a particular for which the aspirant is selected. Here are the post wise specifications and particulars along with the marks and the required acknowledgement a contender must possess for that specific category. There are total of 15 marks for which they have to opt for below-mentioned tests relevant to that designation:-

Constable (Driver)

EventsTotal Marks
Steering Test  2
Stop Test2
Stalom Test4
Driving of Heavy Vehicles (along with possession of Heavy Vehicle Driving License)4
Removing three simple mechanical3
Overall15

Constable (Band)

EventsMaximum Marks
Playing of band instruments and band tunes5
Bugie playing5
Band instruments & their maintenance5

Constable (Mounted)

EventsTotal Marks
Horses and its upkeep5
Riding skills test10
Total15

Constable (Dog Squad) Physical Details for Rajasthan Police

EventsMarks
Diet, Vaccination and Diseases of dogs  6
Breeds, qualities and usefulness of dogs in Police Force6
Handling and being friendly with dogs3
Overall15

Benefits for Home Guard and NCC in Rajasthan Police Constable Recruitment

There are official advantages for those candidates who have 1-2 years of experience in Home Guard and NCC.

अगर किसी अभ्यर्थी के पास NCC, Home Guard या फिर सम्बंधित विषय में डिप्लोमा/ या कोई अन्य उपाधि हो तो उसके लिए अलग से मार्क्स दिए जायेंगे जो निम्न अनुसार है

NCC Certificate Benefits: –

S. No.Category of CertificateMarks
1सी – प्रमाण पत्र10
2बी– प्रमाण पत्र8
3ए – प्रमाण पत्र6

Home Guard: –

S. Noसेवा अवधि Marks
1लगातार 3 साल तक रहने पर 10
2लगातार 2 साल तक रहने पर8
3निरंतर 1 साल तक रहने पर6

Conclusion: – Thanks for visiting the “Rajasthan Police Constable Physical Details in Hindi 2022 Male & Female फिजिकल & मेडिकल टेस्ट (PST & PET Date)”. अभ्यर्थियों से आग्रह करते है के वे इस आर्टिकल को अपने सहपाठियों तक जरुर पहुचाये जिससे वे भी यह जानकारी प्राप्त कर सके |

Apply Online Rajasthan Police Constable Form 2021

Download Raj Police Physical Date Official Notification 2021 (आधिकारिक नोटिस देखे)

Rajasthan Police Constable 4438 Vacancy 2021-22 Physical (Height, Running Details) Bharti Complete News in Hindi

राजस्थान पुलिस का फिजिकल कैसे होता है?

Constable Physical Efficacy test राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सफल होने के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा मे सफल होना जरुरी होता है। जहां पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर तथा महिलाओं अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ को पार करना जरुरी होता है।

Rajasthan Police Height in Feet राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में लड़के / लडकियों की कितनी हाइट चाहिए?

Rajasthan Police Constable Physical Standards (PST)CategorySahariya Tribe
Height (ऊंचाई) in FootMale Candidates: (5.51181 FEET)
Female Candidates: (4.98688)
Male Candidates: (5.24934 FEET)
Female Candidates: 4.75722

राजस्थान पुलिस की दौड़ कितने किलोमीटर की होती है?

राज्य में सिपाही भर्ती की दौड़ 5 किलोमीटर की होती है|

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

पुलिस कांस्टेबल की पोस्ट के लिए चयनित अभ्यर्थी को Rs. 5200-20190 रूपये और ग्रेड पे 2400 रूपये हर महीने सैलरी के तोर पर देगी। In Hand Salary: Rs.23000/- + Allowances.

राजस्थान पुलिस में लड़कियों की दौड़ कितनी होती है?

दोस्तों, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दौड़ कितनी होती है– इसका जवाब है 5 किलोमीटर | जी हां दोस्तों, लडकियों और लडको दोनों की दौड़ 5 किलोमीटर की होती है लेकिन दोनों के लिए टाइमिंग का अंतर है जो की एस पेज में दिया गया है |

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top