JEE Mains 2023 Preparation Tips in Hindi,जेईई मेन्स की तैयारी कैसे करे How to Crack IIT JEE in 2 & 3 Months – 10 Tips & Tricks

JEE Mains 2023 Preparation Tips in Hindi,जेईई मेन्स की तैयारी कैसे करे, {JEE Main 2023 की तैयारी कैसे करे} How to Crack IIT JEE Mains Exam in 1, 2 & 3 months (Preparation Tips in Hindi): – दोस्तों एक बात कहना चाहता हु, आपको यह आर्टिकल केवल पढना ही नही है , इसमे लिखी बातो का अनुसरण भी करना होगा अगर आप इस परीक्षा में सफल होने चाहते है तो | To crack or qualify the IIT JEE Mains (Joint Entrance Exam), students first need to understand the complete Performa of examination such as syllabus, exam pattern, marking scheme and others.

Before appearing for JEE Mains examination, you should completely review subject / topic wise syllabus of the exam, various subjects, marks weightage given to each subject, so that contenders can plan their study accordingly.

A look at the JEE Old Paper pdf  may also help you to get an idea about the exam scheme & what kind of question will be asked in the examination. इसलिए अगर आपके मन में यह सवाल है के जेईई मेन्स की तैयारी कैसे करे? JEE Main Preparation Tips in Hindi } How to Crack IIT JEE in 2&3 Months – 10 Tips & Tricks, तो इस पेज में लिखी बातो को अपने हृदय में उतार ले |

जेईई मेन्स की तैयारी कैसे करे? JEE Mains 2023 Preparation Tips in Hindi

अगर आप आईआईटी जेईई मैन्स परीक्षा कैसे पास करे यह सोच रहे हो तो मेरी टीम निश्चित तौर पर एक बात कहना चाहती है के आप इन 5 बातो को  JEE Mains परीक्षा के आयोजन तक अनुसरण (फॉलो) कर लेते हो तो आपकी सफलता का परचम सभी लोग देख्नेगे | और Exam तक आप इन बातो को फॉलो नही करते हो (आज कल आज कल) करते रहे तो ये सुनहरा मौका आप गवा दोगे -इसलिए जानिए और अपनाये IIT JEE Mains Exam Preparation Tips in Hindi

जीईई मेन्स 2022 JEE Mains Total Attempts इस बार 4 के बजाय 2 चरणों में आयोजन का फैसला देखे आज की न्यूज़ 

JEE Mains Syllabus 2023 PDF DownloadJEE Mains 2023 Application Form

अब घर बैठे करे जेईई मेन्स की तैयारी – सभी सब्जेक्ट के ऑनलाइन विडियो तैयार @iitpal.iitd.ac.in

Indian Institute of Technology-Professor Assisted Learning (IIT-PAL) is the best way make your online preparation for the IIT JEE Examination at home. Recently, the IIT Delhi has launched a new portal named as IIT PAL i.e. https://iitpal.iitd.ac.in/ for the online exam preparation. With the help of this portal, you can get the subject wise/ topic wise online video for the IIT JEE Mains Exam 2023.

Visit IIT PAL – Official Website Link for More Updates

How to Crack IIT JEE in 2 & 3 Months without Coaching

  • नेगेटिव सोच और ऐसे सोच वाले व्यक्ति से दूर रहे | क्योके ये लोग आपके मन में पढाई के प्रति नकारात्मक विचार पैदा कर देते है |
  • कांसेप्ट पर ध्यान रखो, रटने की विधि को हमेशा के लिए त्याग दीजिये| क्योके रटी रटाई बाते कुछ दिनों बाद इंसान भूल जाता है |
  • ये कभी मत सोचो के परीक्षा में कितने लाख लोग बैठेंगे तो मेरा नंबर कैसे आएगा, मेरी तो अभी तैयारी भी नही हुई| कुछ students सोचते है के IIT में कुल सीटो की 16,234 जो की बहुत कम है और ऑनलाइन आवेदन लाखो ने किया है | ऐसा आप ही नही सभी सोचते है | इसलिए अभ्यर्थियों की संख्या पर ध्यान न देकर अपनी तैयारी के लिए जुट जाओ |
  • अपने आप में हमेशा तरोताजा रखो – अब ये कैसे संभव होगा जब आप अपनी दिनचर्या को नियमित करोगे तो अपने आप ही मन प्रशन्न होने लगेगा | इससे आपके मन में अच्छे अच्छे विचार आयेंगे जो आपको केवल और केवल आपके लक्ष्य की और ले जायेंगे
  • अधिक से अधिक पुराने पेपर को हल करने का प्रयत्न करो | ऑनलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर लीजिये, इस पेज में भी आपको IIT JEE के पुराने पेपर का लिंक दिया गया है उनको हल करे |

अगर “IIT JEE Mains Exam Preparation Tips in Hindi”आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे |

IIT JEE Mains 2023 Preparations Online App, Study Material

IIT NTA JEE Mains Exam Preparations Book, Study Material, App, Online Classes related information is available in this page

Exam Organizer NameNational Testing Agency (NTA)
Official Websitehttps://jeemain.nta.nic.in/
Article CategoryJEE Mains 2023 Preparation Tips in Hindi
Name of ExamJoint Entrance Exam {Mains & Advance}
Exam ForAdmission in BE/B.Tech
Exam LocationAcross country
Type of examEntrance Exam
Online Form DateJEE Mains 2023 Application Form
Notification Release DateDecember 2022

(हिंदी में) NTA जेईई मेन्स की तैयारी कैसे करे

प्रिय दोस्तों, प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कैसे करे और पढाई के समय अपनाएं जाने वाले महत्वपूर्ण टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे

दोस्तों, किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले आपको उस प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जानना बहुत जरुरी होता है। पाठ्यक्रम से आपको एक निश्चित दिशा में  एक अनुकूल अध्ययन अनुसूची के साथ तैयारी करने का मार्गदर्शन मिलता है | सिलेबस  और परीक्षा पैटर्न का चयन करने के बाद आपको उचित रणनीति का पालन करके अपनी परीक्षा की तैयारी को मज़बूत करना हैं। आपकी सहायता के लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं: जिन्हें आप अच्छे से दिमाग में उतार लेवे

5 Tips & Ticks to Crack JEE Mains Exam in 3 Months

How to Crack IIT JEE in 2 & 3 Months Without Coaching | Step by Step 5 Tips & Tricks

1. Select Syllabus & Exam Pattern:  दोस्तों,  जब भी आप परीक्षा की स्टडी करते हैं तो अपने निर्धारित सिलेबस को अपने पास में रखें ताकि आप कुछ भी भूलें नहीं। इसके बाद, यदि आपके पास हर समय अपना पाठ्यक्रम आपकी आँखों के सामने होता है तो आप इस सिलेबस से बाहर का पढने में अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना है । अर्थात आपको सिलेबस के बाहर का (out of Syllabus) नही पढना है |

2. Make Hand Notes: –

  • स्टडी करते समय नोट्स बनाते रहें (ऐसे नही के जो किताब में दिया है वो पूरा नोट्स में लिख लिया) |
  • नोट्स का मतलब है के जब आप परीक्षा देने जाओ तो आपको एक बार वो पेज  सिर्फ देखने की जरुरुत होनी चाहिए जिससे आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी  और आपको पाठ्यक्रम को दोहराने के लिए बुक्स की आवश्यकता नही पड़ेगी |
  • परीक्षा के अंतिम क्षण आपको केवल आपके द्वारा बनाये गए नोट्स से ही अध्ययन करना चाहिए |

3. JEE Mains Preparations with Previous Year Paper  

  • NTA JEE Mains परीक्षा की तैयारी कर रहे है उसके पिछले प्रश्नपत्रों (Solve Previous year Question Paper pdf) को हल करना चाहिए जिससे आपको आगामी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का अनुमान हो जायेगा। इससे आपको और अच्छे से  अध्ययन करने में सहायता मिलेगी। एक बार जब आप अपने सिलेबस के Main Part का अध्ययन कर लेते हैं, तो आप अपनी तैयारी की जांच करने के लिए उन्हें हल करने का प्रयास कर सकते हैं।
  • Model Paper & Old Practice Paper pdf को हल करने में आपके सामने पुरे सिलेबस से पूछे जाने वाले सवालो को एक जगह हल करने का मौका मिलेगा, जिससे आपको किसी भी टॉपिक में बार बार समस्या आ रही है तो आप उस टॉपिक को एक बार फिर से अच्छे से स्टडी करे |

4. Online Mock Test Series for JEE Mains Exams Preparations

  • दोस्तों, जैसा के आप सभी को पता है के आजकल कम्पटीशन बहुत ज्यादा हो गया है और Total Seats बहुत कम ही है | इसलिए 1-1 मार्क्स पर हजारो अभ्यर्थी आते है, इसलिए आपको तैयारी में किसी प्रकार की ढिलाई नही बरतनी है
  • अपनी तैयारी को बेहतरीन बनाने के लिए किसी भी कोचिंग से ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ से जुड़े सकते है |
  • मॉक टेस्ट में मिले अंकों का मूल्यांकन (Evaluation) करें और अपनी तैयारी के कमजोर बिंदुओं का पता लगाएं। अब आपको अपनी तैयारी को और मज़बूत करने के लिए अपने Weak points के subjects पर अधिक focus करने की आवश्यकता है।
  •  मॉक टेस्ट तथा प्रश्न पत्र को हल करते समय यह न सोचे के पेपर को पुरे दिन में सोल्व कर लेंगे | पेपर को हल करते समय यह ध्यान रहे के आप नियमित समय में ही हल करना है और यह देखना है के आप कितने समय में कितने प्रश्न हल कर पाते है तथा आपके कितने प्रश्न गलत हुए
REET Exam Preparation Without Coaching Study Tips & Tricks

Study Tips in Hindi PDF Download

5. तनाव से दूर रहे 

  • परीक्षा के दौरान और तैयारी के समय किसी प्रकार का भी तनाव महसूस न करे |
  • नियमित रूप से कम से कम 7 घंटे की नींद ले
  • रोजाना एक नियमित रूटीन के साथ ही अध्यन करे जिससे आपके दिमाग से तनाव अपने आप दूर हो जायेगा
  • सुबह सुबह घुमने जाये ,
  • पढने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है लेकिन आप अपने अनुसार समय निर्धारित करके मन लगा के अध्ययन करे |

NTA IIT Official Website Link

FAQ’s on NTA JEE Mains Exam 2023 Books PDF

JEE Mains की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौनसी है ?

JEE Mains & Advance के लिए अच्छी पुस्तकों का वर्णन दिया गया है | एग्जाम की तैयारी के लिए बुक और उनके लेखको के नाम दिए गए है | You can check Best Book for JEE Mains in English & Hindi Medium.

Final Words: – Finally, यह सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट  है कि आप परीक्षा की तैयारी करते समय हमेशा उत्साह से भरे रहें और परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास और धर्य बनाये  रखें। इस संघर्ष के बीच अपने दोस्तों और अपने आप को भी मोटीवेट करते रहें। अपने आप को याद दिलाते रहें – यह कठिन परिक्ष्रम आपको अपने मुकाम तक ले जायेगा। और ऐसा करते रहे तो एक दिन आपकी सफलता को रोकने वाला कोई नही होगा |

Final Words: – Thanks for visiting “JEE Mains 2023 Preparation Tips in Hindi,जेईई मेन्स की तैयारी कैसे करे How to Crack IIT JEE in 2&3 Months – 10 Tips & Tricks” article.

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top