JEE Main 2022 2 Attempts: जेईई मेन 2022 को 2 सत्र में करवाने की तैयारी देखे आज की न्यूज़

JEE Main 2022 2 Attempts: जेईई मेन 2022 को 2 सत्र में करवाने की तैयारी देखे आज की न्यूज़: – जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन जो की पिछले साल 4 सत्र में आयोजित की गई थी उसको इस साल केवल 2 सत्र में ही आयोजित करवाने की बोर्ड की योजना है | NTA द्वारा राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली -जेईई मेन में 2022 बैच के लिए 2 परीक्षाएं ही आयोजित करवाने पर विचार कर रहा है।

आमतौर पर छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश के लिए 1 वर्ष में 2 मौके मिलते हैं, हालांकि, Covid-19 महामारी के कारण Attempts की संख्या सामान्य से दोगुनी हो गई थी। अब सवाल यह है कि आगामी परीक्षाओं के लिए-जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022 Total Attempts) में क्या चार मौके बने रहेंगे? विशेषज्ञ और सरकार द्वारा इस मामले पर जल्दी ही फैसला सुनाया जायेगा । JEE Main 2022 2 Attempts: जेईई मेन 2022 को 2 सत्र में करवाने की तैयारी – आज की न्यूज़ के लिए देखे

Photo By: – Amar Ujala

JEE Main 2022 2 Attempts: जेईई मेन 2022 को 2 सत्र में करवाने की तैयारी देखे

National Testing Agency के महानिदेशक Vinit Joshi ने बताया कि परीक्षा की संख्या इस बात पर निर्भर करेगी कि कक्षा 12 के Students के लिए Board Exam कब समाप्त होगी। इस साल CBSE और CISCE सहित अधिकांश बोर्ड दो बोर्ड परीक्षा (Term 1 & Term 2) आयोजित कर रहे हैं।

कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन का उदय को देखते हुए बोर्डों ने यह भी घोषणा की है कि यदि Covid -19 की स्थिति बिगड़ती है तो वह दूसरे सत्र की परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। पिछले साल भी महामारी के कारण प्रवेश परीक्षा में भी देरी हुई थी। यदि स्थिति नियंत्रण में नहीं होती है, तो अगले शैक्षणिक वर्ष को समय पर शुरू करने के टेस्ट की संख्या को 4 से घटाकर 2 बार में ही जेईई मेन आयोजित करवाया जा सकता है|

जेईई मेन 2022 : इंटरनल ऑप्शन का विकल्प खुला रहने की संभावना

बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष छात्रों को इंटरनल ऑप्शन भी दिए गए थे, क्योंकि बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 के लिए पाठ्यक्रम को कम कर दिया था और सरकार ने छात्रों की प्रवेश तैयारी को स्कूल-स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं के साथ तालमेल बिठाने की अनुमति दी थी।

जेईई एडवांस 2022 की विंडो जल्दी खुलेगी

आईआईटी बॉम्बे ने जेईई – एडवांस 2022 को लेकर पोर्टल ओपन कर दिया है | इस सत्र के लिए JEE Advance 2022 की जिम्मेदारी IIT Bombay को दी गई है | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जैसे ही जेईई मेन 2022 का डेट शीट जारी की जाएगी उसी के आधार पर IIT Bombay द्वारा JEE Advance 2022 Schedule / Time Table PDF में जारी कर दिया जायेगा |.

Other Article: –

प्रश्न – उत्तर आईआईटी जेईई मेन्स 2022 को 2 सत्र में करवाने की तैयारी देखे आज की न्यूज़

How many Attempts are there in JEE Main 2022?

In the 2022, the JEE Mains Exam will be conducted in total 2 attempts. अभी विचार चाल रहा है आधिकारिक पुष्टि के लिए इन्तजार करे

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे

What is the official website link of IIT Bombay for IIT JEE Advance 2022 Link?

Answer: – www.jeeadv.ac.in

आईआईटी जेईई एडवांस 2022 का आयोजन कौन करेगा?

आईआईटी बॉम्बे द्वारा इस सत्र के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा को आयिजित करने का जिम्मा दिया गया है

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top