IPL 2021 Auction Date News in Hindi: – IPL 2021 Mega auction date, players list, auction date and time, आईपीएल ऑक्शन 2021 कब होगा new team details is available here.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) फरवरी माह में IPL 2021 Mega Auction or Mini Auction करवाने का विचार कर रहा है | IPL 2020 के United Arab Emirates में सफलतापूर्वक आयोजन के बाद अब बोर्ड फरवरी के दुसरे सप्ताह IPL 2021 Mini Auction करवाएगा| इस बार यह खबर आ रही थी के 2 और नयी टीमे और आ रही है जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला था लेकिन अब बोर्ड ने कहा के आईपीएल 2021 में भी पहले जितनी टीमे ही भाग लेंगी | आईपीएल का 14वां सीजन भी भारत देश मे 8 टीमों के बीच ही खेला जाएगा |
IPL Highlights Today News: – मिनी ऑक्शन 11 फरवरी को आयोजित किया जायेगा|हालांकि अभी तक जगह fix नहीं की है इस पेज में देखे के किस किस टीम ने किस खिलाडी को निकाला है और किसको बरक़रार रखा है | BCCI द्वारा आईपीएल 2021 नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए प्रत्येक फ्रैंचाइज़ी के लिए 85 करोड़ पर्स सीमा है|
बीसीसीआई की एजीएम मीटिंग जल्दी ही होगी, इस मीटिंग के बाद IPL 2021 Auction Date & Venue & Time का पता चल पायेगा | बीसीसीआई, और आईपीएल के 14वें सीजन से सम्बंधित अधिक जानकारी जैसे 2021 में आईपीएल कब होगा, कितनी टीमे होगी और अन्य जानकारी के लिए इस पेज को अच्छे से पढ़े | IPL 2021 Auction Date News in Hindi में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर सकते है |
IPL 2021 Auction Date News in Hindi
इस महामारी के दौर में बीसीसीआई अधिकारी का कहना है वर्तमान हालात और समय के कमी को देखते हुए इस बार मेगा ऑक्शन करवाना संभव नही है | इसलिए इस सीजन में केवल मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा सकता है.| ऑक्शन की तारीख भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में तय की जाएगी|
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार IPL 2021 Auction Date फरवरी के बीच में हो सकता है| आपको यहाँ से 2021 आईपीएल ऑक्शन कब होगा डेट एंड टाइम की जानकारी जल्दी ही प्रदान की जाएगी | इसके साथ साथ कौनसा खिलाडी किस टीम ने है उसकी लिस्ट भी आपके दी जाएगी |क्रिकेट प्रेमी आईपीएल 2021 नीलामी, ऑक्शन डेट कब होगा आदि की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे |

2021 IPL Mega Auction or Mini Auction, Total Team,
इस महीने में 10 से 31 जनवरी तक चलने वाले Syed Mushtaq Ali Trophy 2020-21 से BCCI का घरेलू सीजन शुरू होगा| सभी IPL franchises के लिए यह टूर्नामेंट खास होगा| क्योंकि इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन करना आसान होगा | Mumbai Indians जैसी पहले से ही सेटल टीमें मिनी ऑक्शन से खुश होंगी, मगर खुद को वापस से खड़ा करने की योजना बना रही चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें इससे निराश होगी. एक बार बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मिनी ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दें, तो इसके बाद फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड से खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

आईपीएल 2021 ऑक्शन डेट & टाइम, कब होगा
IPL Edition | 14th |
Session | 2021 |
Controlled By | BCCI |
Total Team Participate in 2021 | 8 Teams |
Auction Date, Time & Venue | Notified Soon |
BCCI Official Website | https://www.bcci.tv/ |
IPL Started From | April 2021 |
Team Wise IPL 2021 Retained & Released Player List
सनराइजर्स हैदराबाद: –
- Release: Siddharth Kaul, Khaleel Ahmed.
- Retain: David Warner, Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: रिलीज़: पवन नेगी, उमेश यादव, shivam दुबे, पार्थिव पटेल, मॉरिश, udana, फिंच । retain- विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, एबी डीविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिलीज़: टॉम बैंटन, निखिल नाइक, संदीप वारियर। रिटेन: वरुण चक्रवर्ती, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन।
किंग्स इलेवन पंजाब: रिलीज़: कृष्णप्पा गौथम, जेम्स नीशम, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़। रिटेन: केएल राहुल, मोहम्मद शमी।
मुंबई इंडियंस: रिलीज़: नाथन कूल्टर-नाइल रिटेन: रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह
राजस्थान रॉयल्स: रिलीज़: जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाय, स्टीवन स्मिथ, वरुण Aaron, आकाश। रिटेन: बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया
दिल्ली कैपिटल्स: रिलीज़: अवेश खान, संदीप लामिछाने, मोहित शर्मा। रिटेन: श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस
चेन्नई सुपर किंग्स: रिलीज़: केएम आसिफ, पीयूष चावला, केदार जाधव, हरभजन, मुरली विजय रिटेन: एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस
आईपीएल 2021 की मिनी नीलामी में फ्रेंचाइजी कैसे खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती हैं?
- प्रत्येक फ्रेंचाइजी 20 जनवरी तक जारी और बरकरार खिलाड़ियों की सूची प्रस्तुत करेगी
- मिनी नीलामियों के लिए पर्स इस बात पर निर्भर करेगा कि खिलाड़ियों को बनाए रखने पर निर्णय लेने के बाद टीमों को कितना पैसा देना है
- BCCI ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए खिलाड़ियों का पर्स 85Cr प्रति टीम तक सीमित रखने का फैसला किया है।
IPL 2021 Me Kitni Teem Hogi ( आईपीएल टीम लिस्ट प्लेयर्स नाम )
दोस्तों इस बार भी पहले की तरह कुल 8 टीमे ही खेलेंगी | जिनका नाम निचे लिस्ट में दिया गया है | आईपीएल 2022 में 2 और टीमो को जगह मिलेगी |Team Wise Sold & Retained Player List Cricbuzz News के लिए आप के साथ जुड़े रहे |
- दिल्ली कैपिटल्स – Delhi Capitals (DC)
- सनराइज़र्स हैदराबाद – Sunrisers Hyderabad (SRH)
- कोलकत्ता नाइट राइडर्स – Kolkata Knight Riders (KKR)
- चेन्नई सुपर किंग्स – Chennai Super Kings (CSK)
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – Royal Challengers Bangalore (RCB)
- मुंबई इंडियंस – Mumbai Indians (MI)
- राजस्थान रॉयल्स – Rajasthan Royals (RR)
- किंग्स XI पंजाब – Kings XI Punjab (KXIP)
आईपीएल 2021 नीलामी कब होगी | आईपीएल न्यूज़ इन हिंदी टुडे सम्बंधित प्रश्न – उतर
How many IPL team are there in 2021?
In the IPL 2021 {14th Edition}, total number of eight teams will participate.
Who is the Most Expensive Player in IPL 2021?
The most expensive player name will be declared after the IPL Mini Auction 2021.
What will IPL 2021 Auction be Scheduled?
The Date, Time and Venue of IPL 2021 Mini/ Mega Auction will be notified after the AGM meeting of BCCI.
आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास कितनी राशि है ?
नीलामी के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास 85 करोड़ रुपए की राशि है |
From where to Download IPL 2021 Schedule PDF?
Our team will provide the complete information related the IPL 2021 Time Table / Schedule.
आईपीएल 2021 कब शुरू होगा ?
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष श्री सौरव गांगुली ने इस बात को साफ कर दिया है कि आईपीएल 2021 अप्रैल में खेला जाएगा।
इस पेज “IPL 2021 Auction Date News in Hindi, Venue & Time, Team & Retained Player List” पर विजिट करने के लिए धन्यवाद | जल्दी ही आपको यहाँ पर, मिनी ऑक्शन (IPL 2021 Mini Auction) Date, Time, IPL 2021 Time Table, Team Wise Player List सम्बंधित सुचना देने की कोशिश करेंगे |