sarkari Result: sarkari Exam, Latest Jobs, सरकारी रिजल्ट 2023 (www.deledform.in)

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें Digital Voter ID Card Download With Photo Download e-EPIC Voter Card

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें, How to Download Digital Voter ID Card Online, Process to Get EPIC Number of Old Voter ID Card, Benefits of Digital Voter ID Card complete details is available here.

How Can I Download Digital Voter ID card Online: प्यारे देशवासियों, हाल ही में फरवरी में 5 राज्यों {Uttar Pradesh, Punjab, Uttarakhand, Manipur and Goa} में चुनाव होने जा रहे है और आगे भी चुनाव होंगे इसलिए जिस भी भारतीय का मतदाता पहचान पत्र खो गया है उसको परेसान होने की जरूरत नही है अब आप घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है | इस पेज में आपको “Process to Download Digital Voter ID Card with EPIC Number” की जानकारी दी गई है जिसकी सहायता से आप मिनटों में ही ऑनलाइन माध्यम, से डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें Digital Voter ID Card Download With Photo Download e-EPIC Voter Card से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस पेज को अच्छे से पढ़े

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें – e-EPIC Voter Card

अपने देश में चुनावी मौसम की लहर शुरू हो गई है और वोट देने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज Voter ID कार्ड होता है| इसका उपयोग केवल वोट के लिए ही नही होता जबकि इसका उपयोग आपबे बतौर एड्रेस प्रूफ के लिए भी बहुत बार किया होगा, नए मोबाइल सिम लेने के लिए भी करते हो और अन्य| इसका भी आधार कार्ड के बाद बहुत जरुरी दस्तावेज होता है | इसलिए अगर आपके पास वोटर कार्ड नही है तो आप ऑनलाइन माध्यम से (e-EPIC card Download Online) उपयोग किया जाता है|

25 जनवरी 2021 को National Voter’s Day के मौके पर Election Commission ने Digital Voter ID कार्ड या Electoral Voter Identity Card की घोषणा की थी| इसको आप घर बैठै ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं जिसका विस्तार से वर्णन इस पेज में दिया गया है | निचे आपको Digital Voter ID क्या है और इसके क्या क्या फायदे है और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है – इसको विस्तार से बताया गया है-

Digital Voter ID क्या है और इसका उपयोग कहा कर सकते है

Digital Voter Identity Card/ electoral Voter ID दोनों एक ही है| यह सुरक्षित पोर्टेबल फॉर्मेट वर्जन है. जिसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं| इसको आप भविष्य में उपयोग के लिए Digi Locker App में अपलोड करके सुरक्षित रख सकते है| इसमें आप जब किसी दुसरे शहर में जाते है तो ऑनलाइन एड्रेस भी बदल सकते है |

Benefits of Digital Voter ID Card डिजिटल वोटर आईडी के क्या फायदे है

आजकल भाग दौड़ भरी जिन्दगी में इंसान का कोई एक परमानेंट ठिकाना नही रहा | इसलिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड बनवाने के सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर आप जब भी अपना शहर बदलते है तो आप नए मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता नही होगी | आप केवल ऑनलाइन माध्यम से ही अपने कार्ड में एड्रेस में बदलाव कर सकते है | आप इस पेज में निचे दिए गए पैराग्राफ में देख सकते है “How Can I Download Digital Voter ID Card with Photo online” खुद से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं|

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें Digital Voter ID Card Download With Photo e-EPIC कैसे डाउनलोड करे

Consumer Court Complaint Procedure (उपभोक्ता अदालत में शिकायत कैसे करे)

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? How to Download Digital Voter ID card Online

आपको यहाँ पर “How to get Voter ID Card Online with EPIC Number” की जानकारी दी है के आप e-EPIC नंबर की सहायता से अपना वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है

  1. अगर आप ऑनलाइन माध्यम से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा i.e. https://www.nvsp.in/
  2. अब आपको मुख्य पृष्ठ पर “e-EPIC Download” का आप्शन दिखेगा , उस पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आपको यहां लॉगइन व रजिस्टर्ड करना होगा {अगर आप न्यू यूजर है तो आपको “Don’t have an account, register as new user”} लिंक पर क्लिक करना है
  4. फिर e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करें और यहां अपना EPIC Number नंबर की जानकारी प्रदान करे|
  5. अब आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको दिए गए निर्धारित स्थान पर डाल कर अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है    

How to find EPIC Number in Old Voter ID Card?

NOTE: The Election Commission of India has directed nonstandard EPIC/Voter ID Card numbers (old series card i.e. DL/01/001/000000) should be changed to standard 10 digit alphanumeric numbers for making EPIC/Voter ID Card number uniform for all electors. Accordingly citizens, those have old DL series Voter Identity Card number, will be issued standard EPICs/ Voter ID Cards through speed post without any fees or charges.

ceodelhi.gov.in/OnlineErms/KnowYourNewEpicNo.aspx

FAQ’s on e-Electoral Photo Identity Card (EPIC) Voter ID Card Download Online Rajasthan Telangana, MP UP, Goa, Uttarakhand

From Where, I Can Download My Digital Voter ID Card Online?

By using the official link of the National Voter’s Service Portal i.e. https://www.nvsp.in/, you can get and download the Voter ID card ibn Digital Online Format.

e-EPIC का पूरा नाम क्या होता है?

Full Form of e-EPIC = इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टोरल फोटो आईडी कार्ड होता है

How Can I Download My Voter ID Card Online Rajasthan Odisha, West Bengal AP, MP, UP, HP

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये
Exit mobile version