Consumer Form Complaint Form Online Direct Link, How to Fill Consumer Complaint Online Free https://consumerhelpline.gov.in/ Helpline number and E-Mail ID & Contact Details
उपभोक्ता फोरम में शिकायत कैसे करें How to Complaint Consumer Forum Online Toll Free Number : – यदि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीददारी या सेवा के वक़्त किसी गलत सुचना के साथ बेचा गया है या फिर दी गयी डिटेल्स पर वस्तु / सेवा सही नहीं होती है, तो आप उस वस्तु/ सेवा को लेकर विक्रेता से इसकी शिकायत करता है | The consumer demands to provide the right goods/services or to return his money. In most of such incidents, there is a settlement between the trader/seller and the consumer.
इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचनें के लिए सरकार की ओर से कुछ अधिकार और कानून सरकार द्वारा बनाये गए है , इन कानूनों के आधार पर आप उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कर सकते है| परन्तु उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज करनें से पूर्व इनके अधिकारों और नियमों से सम्बंधित जानकारी होना आवश्यक है, यदि आप भी उपभोक्ता अदालत में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते है, तो “उपभोक्ता फोरम में शिकायत कैसे करें How to Complaint Consumer Forum” में आपको इस पोर्टल पर पूरी डिटेल्स दी गई है- कैसे शिकायत करे, टोल फ्री नंबरऔर अन्य

उपभोक्ता फोरम में शिकायत कैसे करें How to Complaint Consumer Forum Online
उपभोक्ता फोरम क्या है (About Consumer Court): – देश के अन्य न्यायलयों के सामान Consumer Forum भी government के द्वारा स्थापित किया गया court है, Consumer Forum में उपभोक्ता सम्बन्धी विवादों पर ही निर्णय लिया जाता है| यह एक सरकारी विभाग है, गवर्नमेंट के द्वारा उपभोक्ता फोरम की व्यवस्था ग्राहक की शिकायतों, विवादों तथा अन्य मामलो को ध्यान में रखते हुए उनको न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है| सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को बहुत से अधिकार दिए गए है इस फोरम का मुख्य उद्देश्य इन अधिकारों की रक्षा करना तथा समय-समय पर Consumers को सरकार Notification के माध्यम से जागरूक करती रहती है|

Where to complaint in Consumer Forum | उपभोक्ता फोरम शिकायत कहाँ और कैसे करे? (
सरकार द्वारा इस कानून को बनाते समय शिकायत को रुपए के आधार पर तीन भागो में बांटा गया है आपको इस पैराग्राफ में बताया गया है के कितने रुपए तक के मामले को कौनसा कोर्ट देखे और अन्य
यदि शिकायत का मामला निम्न रुपए के मध्य हो तो उसके अनुसार निम्न कोर्ट आपका मुकदमा सुनेगी
Name of the Forum | यदि शिकायत का मामला |
District Consumer Forum | 20 लाख से निचे का हो तब |
State Consumer Forum | 20 लाख से 1 करोड़ तक |
National Consumer Forum | 1 करोड़ से अधिक का मामला हो |

Consumer Forum Complaint Fee
If Matter | Fees |
1 लाख रुपए तक | 100 रुपए |
5 लाख रुपए तक | 200 रुपए |
10 लाख रुपए तक | 400 रुपए |
20 लाख रुपए तक | 500 रुपए |
50 लाख रुपए तक | 2000 रुपए |
1 करोड़ रुपए तक | 4000 रुपए |
Online Consumer Forum Complaint Status
Once you registered the complaints, complaints are assigned an electronically generated number. This can be used to track complaint status until it is resolved.
- एक ही लॉग इन डिटेल्स का उपयोग करके कई शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं और उन्हें ऑनलाइन ट्रैक भी किया जा सकता है।
- कंप्लेंट प्रोग्रेस को ट्रैक करने के लिए ब्रांड &उपभोक्ता को भेजे गए संदेश भी देखने के लिए उपलब्ध होंगे।
- शिकायत हिंदी & अंग्रेजी दोनों में दर्ज की जा सकती है। Upbhokta Forum in Hindi
How to Make Online Complaint in Consumer Court | Upbhokta Forum Me Sikayat Kaise Kare?

यदि आप “उपभोक्ता फोरम/ अदालत में शिकायत कैसे करें” इसकी जानकारी चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप्स का अनुसरण करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है
1st Step: – सबसे पहले आपको National Consumer Helpline Official Website Portal लिंक पर जाना होगा i.e. consumerhelpline.gov.in
2nd Step: – अब आपको वेब पोर्टल के मुख्य पृष्ठ पर “Consumer Complaint” के option पर जाना होगा
3rd Step: – अब आपको Register Your Complaint तथा View Your Complaint Status ए से किसी एक पर चुनना होगा
4th Step: – Click on the Register Your Complaint Option Link
5th Step: – अब आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है तथा सबमिट कर देवे
जैसे ही आप Register Your Complaint पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करके अपना एक अकाउंट बनाना होगा।
National Consumer Helpline Official Website Link: इस लिंक की सहायता से अपनी शिकायत दर्ज करवाए
How to Make a Complaint in Consumer Court by SMS | Process to Fill Consumer Complaint Form Online
- Complaint Toll Free Number: – 1800-11-4000 OR 14404 पर रविवार को छोड़कर ऑफिस टाइमिंग (9:30 To 5:30) में आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है|
- How to Lodge a Complaint in Consumer Court through Mobile SMS: – अगर आप मोबाइल से एसएमएस द्वारा अपनी शिकायत उपभोक्ता अदालत में करवाना चाहते है तो आपको निम्न नंबर पर मेसेज में अपनी शिकायत दर्ज करवानी होगी :- 8130009809 |
- Through UMANG Mobile App
- आप ऑनलाइन राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) के माध्यम से भी शिकायत दर्ज़ करा सकते है (नीचे जानिये विस्तार से) |
FAQ’s on How to complaint on Consumer Forum & Consumer Form Complaint Format in Hindi
Where to Lodge a Consumer Form Complaint through online?
If you want to lodge an complaint in the Consumer Form, then you need to login the official website link i.e. https://consumerhelpline.gov.in/
उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत कैसे करे?
इससे सम्बन्धित जानकारी आपको इस पेज में ऊपर दिए गए पैराग्राफ में दी गई है |
Upbhokta Form ka toll Free Number? उपभोक्ता फोरम टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है
Call on Toll Free Helpline Number for Consumer Court: – 1800-11-4000 OR 14404
उपभोक्ता अदालत में केस की पैरवी कौन करता है
उपभोक्ता अदालत में केस के दौरान आप अपनी पैरवी खुद भी कर सकते है और Nation Consumer Leagle Aid Fund की और से वकील भी मुहैया कराया जाता है
Pingback: डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें Digital Voter ID Card Download With Photo e-EPIC
Pingback: PVC Aadhar Card Order Online Apply Link: पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करे