Confirm Tatkal Ticket App: IRCTC Train Ticket Booking कन्फर्म तत्काल टिकट एप से बुकिंग कैसे करे, IRCTC Train Ticket Booking Confirm Tatkal Ticket App on IOS & Android Mobile Download Process Booking Timing and Process in Hindi
Table of Contents
Confirm Tatkal Ticket App: News in Hindi
IRCTC Indian Railway Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे (Indian Railway) की टिकट अब चंद मिनट में कन्फर्म हो जायेगी| और आप घर बैठ अपने मोबाइल से आसानी से इस एप्प की मदद से तत्काल टिकट बुक कर सकते है | भारतीय रेलवे का टिकट (Train Ticket) जारी करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक नया मोबाइल ऐप जारी किया है| इसकी सहायता से आप कन्फर्म सीट हासिल कर पायेंगे| इस का नाम है “ConfirmTkt – Train Booking“
भारतीय रेलवे, विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है| हर साल रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए नई और किफायती सेवा प्रदान करने के लिए कोई न कोई योजना बनाता रहता है | जिस प्रकार, इंडियन रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग कराने में कई बार लोगों को बहुत परेशानी होती हैं| उससे निजात दिलवाने के लिए इंडियन रेलवे या आईआरसीटीसी की वेबसाइट की सहायता से आप घर बैठे तत्काल टिकट बुकिंग एप्प की सहायता से कन्फर्म टिकट प्राप्त कर सकते है |
IRCTC Train Ticket Booking Confirm Tatkal Ticket App
Official IRCTC portal app for train ticket booking. Citizen get confirmed IRCTC tickets with our same train alternates and prediction feature, increase your chances of getting confirm IRCTC train tickets.

Book tickets on this IRCTC Mobile App with other great features like a full refund on cancellation, instant refund initiation, PNR status and confirmation notification. In addition, with the help of this app, you can also track your train are and dedicated 24X7 customer support.
What can you do with ConfirmTkt IRCTC App?
💺 IRCTC Bookings & Free Cancellation
📈 PNR Status & Quota + Wait-list Predictions with Data Analytics
📆 Live GPS Tracking & Schedules
📲 Easy UI & instant notifications + all your information in one place!
How to Download Confirm Tatkal Ticket App on Android & IOS Moble?
अगर आप “Tatkal Ticket App” मूबिले में डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस एप्प को आसानी से कुछ ही सेकंड में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड करने के लिए सबसेपहले Android Mobile Users को “गूगल प्ले स्टोर या IRCTC ऐप से आप Confirm Tatkal App को डाउनलोड कर सकते हैं|” डायरेक्ट लिंक इस पेज में निचे दिया गया है – आप ट्रेन टिकट बुकिंग एप्प गूगल प्ले स्टोर लिंक इस पेज में निचे दिया गया है
Confirm Tatkal App पर एक जगह पर मिलेगी सभी जानकारिया
Tatkal Ticket Booking के लिए IRCTC ने एक नया Mobile App शुरू किया है. जिसका नाम – Confirm tatkal है| इसके जरिये किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में आज (Today), कल और परसों के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की डिटेल देख सकेंगे | इसके बाद आप आसानी से Indian Railway Ticket Book App से बुक सकते हैं. यानी, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी.
तत्काल टिकट बुकिंग टाइमिंग ऑनलाइन | Indian Railway Online Tatkal Ticket Booking Time Table
कैसे बुक करें तत्काल टिकट तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा। आपको बता दें तत्काल टिकटों की बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान करने से 24 घंट पहले होती है। इसका समय AC Coach के लिए सुबह 10:00 बजे से और Sleeper कोच के लिए 11:00 बजे से होता है। तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग शुरू होने से पहले ही लॉगइन कर टिकट और यात्री की डिटेल भर लें।
- PVC Aadhar Card Order Online Apply Link: पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करे
- Digital Voter ID Card with Photo: डिजिटल वोटर आई कार्ड कैसे डाउनलोड करे
E-Wallet से आसानी से पेमेंट करे: अपनाये ये तरीका
कई बार बैंक डिटेल भरने और Bank OTP के कारण आपको Confirm Ticket नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप IRCTC के E-Wallet का use करें। आप ई वॉलेट में आप पहले से कुछ राशि रख सकते हैं और टिकट के पेमेंट के समय उसे सलेक्ट कर आसानी से पेमेंट कर समय बचा सकते हैं। इसमें आपको बैंक डिटेल और OTP का समय बच जाएगा।

ConfirmTkt – Train Booking Google Play Store Direct Link to Download App
How to book IRCTC Ticket on ConfirmTkt Official Website Link
Steps to book IRCTC train tickets on Confirmtkt.com App { तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे }
Confirmtkt.com पर IRCTC Train Ticket ऑनलाइन बुक कैसे करे – आइये जानते है हिंदी में स्टेप बी स्टेप पूरा प्रोसेस
- प्रारंभ में, आपको Confirmtkt.com ऐप पर जाना होगा और
- इसके होम पेज पर, Source and Destination स्टेशनों का चयन करें।
- यात्रा की तिथि चुनें
- Source and Destination से ट्रेनों की सूची में से ट्रेन का चयन करें
- क्लास का चयन करें (स्लीपर, तृतीय एसी आदि)
- बोर्डिंग पॉइंट चुनें
- यात्री विवरण और बर्थ प्राथमिकताएं भरे
- संपर्क विवरण मोबाइल और ईमेल दर्ज करें (आप इस Mobile और E-Mail पर अपने ट्रेन टिकट प्राप्त करेंगे)
- अन्य प्राथमिकताएं चुनें (बर्थ कन्फर्म होने पर ही बुक करें, निचली बर्थ आदि पर ही बुक करें)
- लागू होने पर जीएसटी विवरण दर्ज करें
- किसी भी भुगतान मोड के माध्यम से भुगतान करें।
- सफल भुगतान के बाद IRCTC क्रेडेंशियल दर्ज करें
- सही आईआरसीटीसी क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद आपका Ticket Book हो जाएगा और आप इसे अपने ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त करेंगे जो आपने अपनी ट्रेन टिकट बुक करते समय दिया था।
Final Words: – Thanks for visiting “Confirm Tatkal Ticket App: IRCTC Train Ticket Booking कन्फर्म तत्काल टिकट एप से बुकिंग कैसे करे”
How to Book Railway E-Ticket using IRCTC Website Online YouTube Video Step by Step
User Guide: Booking E-Ticket (आप इस लिंक की सहायता से टिकट बुकिंग की यूजर गाइड को डाउनलोड करके आसानी से दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है)
IRCTC Train Ticket Booking Process Video in Hindi YouTube
From IRCTC Official App To get the following details online
- Register for IRCTC official Website Link
- Book E-ticket (PDF) (VIDEO)
- Book tatkal ticket
- Concession Tickets for Disabled
- Cancel E-ticket
- INTERNATIONAL/NRI User Registration Guide
- Guideline for Boarding Point Change
- Link Your Aadhaar
FAQ’s on IRCTC Indian Railway Confirm Tatkal Ticket Booking App
What is Name of IRCTC Rail Ticket Tatkal Ticket Booking App?
Answer: – Confirm Tatkal Ticket App
How to Download Confirm Tatkal Ticket App on IOS & Android Mobile?
- In IOS Mobile: – Visit App store and download it
- In Android Mobile phone: – Visit Play Store and search “Confirm Tatkal Ticket App” and download it
तत्काल टिकट कन्फर्म न हो तो क्या करे – Refund Process क्या है?
सरकार ने बताया कि तत्काल टिकट कंफर्म हो और ट्रेन 3 घंटे से अधिक देरी से चल रही हो या ट्रेन को रद्द कर दिया गया हो तो आपको किराया रिफंड हो सकता है | इसके अलावा अन्य किसी भी स्थिति में Confirm Tatkal Ticket पर यात्रियों को रिफंड नहीं मिलता| वहीं तत्काल वेटिंग टिकट पर ट्रेन के खुलने से 30 मिनट पहले तक रिफंड मिलता है|