sarkari Result: sarkari Exam, Latest Jobs, सरकारी रिजल्ट 2023 (www.deledform.in)

Competition Exam Preparation Tips in Hindi for SSC, JEE, UPSC, SBI, IBPS Bank Jobs

Competition Exam Preparation Tips in Hindi, Bank/SSC Exam Preparation Tips at Home, कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी कैसे करे How to Prepare for Bank /SSC exams after 12th details is available here

(बिना कोचिंग के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें): – दोस्तों, सबसे पहले आपको सदर नमस्कार |इस पेज में हमारी टीम (www.deledform.in) आपको यह बताने जा रही है के कम समय में “Competitive Exam Preparation Tips & Strategy” तैयारी कैसे कर सकते है |अगर आप हाल ही में किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो एक बार आप “Smart Study Tips for Competitive Exams in Hindi” लेख को जरुर पढ़े | आपको यहाँ पर “कम समय में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें” इससे सम्बंधित टिप्स बताई गई है | अगर आप सरकारी विभाग में जॉब करना चाहते है तो यह पेज आपके लिए काफी लाभदायक होगा | So become the part of this page and gain the complete tips and tricks regarding the exam preparation.

As you know, all unemployed contenders are searching the government jobs in the different sectors. For the sake of the aspirants, in this page we are going to provide the preparations tips and tricks for the all competitive exams like SSC, SBI, IBPS, RRB, Railway Jobs, UPSC, NDA, Indian Air Force, Indian Army, BSF, Indian Navy, NEET, GATE, IIT and other state level examination. You can get the complete details in the Hindi.

Competition Exam Preparation Tips in Hindi

प्रिय दोस्तों, प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कैसे करे और पढाई के समय अपनाएं जाने वाले महत्वपूर्ण टिप्स एंड ट्रिक्स की जानकारी

दोस्तों, किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले आपको उस प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जानना बहुत जरुरी होता है। पाठ्यक्रम से आपको एक निश्चित दिशा में  एक अनुकूल अध्ययन अनुसूची के साथ तैयारी करने का मार्गदर्शन मिलता है | सिलेबस  और परीक्षा पैटर्न का चयन करने के बाद आपको उचित रणनीति का पालन करके अपनी परीक्षा की तैयारी को मज़बूत करना हैं। आपकी सहायता के लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं: जिन्हें आप अच्छे से दिमाग में उतार लेवे

Bank Exam Preparation Tips for Beginners

दोस्तों, बैंक, एसएससी और अन्य दुसरे प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में ज्यादा अंतर नही है – बस आपको सिलेबस & एग्जाम पैटर्न के आधार पर अपनी निरंतरता को बरक़रार रखना होगा –

आजकल सभी एग्जाम लगभग ऑनलाइन हो गए है, कम समय में अधिक प्रश्न को हल करना पड़ता है इसलिए आपकी तैयारी और अच्छा मार्गदर्शन होगा तभी आप सफलता हासिल कर पायेंगे |

How to Crack Competitions Exam  प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के पांच मन्त्र-

  1. नेगेटिव सोच और ऐसे सोच वाले व्यक्ति से दूर रहे | क्योके ये लोग आपके मन में पढाई के प्रति नकारात्मक विचार पैदा कर देते है |
  2. कांसेप्ट पर ध्यान रखो, रटने की विधि को हमेशा के लिए त्याग दीजिये| क्योके रटी रटाई बाते कुछ दिनों बाद इंसान भूल जाता है |
  3. ये कभी मत सोचो के परीक्षा में कितने लाख लोग (10-20 lakhs) बैठेंगे तो मेरा नंबर कैसे आएगा, मेरी तो अभी तैयारी भी नही हुई| कुछ लोग सोचते है के भर्ती संख्या कम है और ऑनलाइन आवेदन लाखो ने किया है | ऐसा आप ही नही सभी सोचते है | इसलिए अभ्यर्थियों की संख्या पर ध्यान न देकर अपनी तैयारी के लिए जुट जाओ |
  4. अपने आप में हमेशा तरोताजा रखो – अब ये कैसे संभव होगा जब आप अपनी दिनचर्या को नियमित करोगे तो अपने आप ही मन प्रशन्न होने लगेगा | इससे आपके मन में अच्छे अच्छे विचार आयेंगे जो आपको केवल और केवल आपके लक्ष्य की और ले जायेंगे
  5. अधिक से अधिक पुराने पेपर को हल करने का प्रयत्न करो | ऑनलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर लीजिये, इस पेज में भी आपको REET के पुराने पेपर का लिंक दिया गया है उनको हल करे |

डी.एल.एड  की जानकारी हिंदी में देखे, आप यहाँ से काउन्सलिंग & डी.एड.एड ऑनलाइन फॉर्म तिथि Deled Admission 2022-2024, एडमिट कार्ड, सिलेबस आदि की जानकारी हिंदी में देख सकते है:- Click Here

Steps By Step Government Jobs Preparation Tricks & Tips

1. Select Syllabus & Exam Pattern:  दोस्तों,  जब भी आप परीक्षा की स्टडी करते हैं तो अपने निर्धारित सिलेबस को अपने पास में रखें ताकि आप कुछ भी भूलें नहीं। इसके बाद, यदि आपके पास हर समय अपना पाठ्यक्रम आपकी आँखों के सामने होता है तो आप इस सिलेबस से बाहर का पढने में अपना कीमती समय बर्बाद नहीं करना है । अर्थात आपको सिलेबस के बाहर का (out of Syllabus) नही पढना है |

2. Make Notes: –

3. Solve Previous Year Paper & Model Paper pdf

4. Online Mock Test Series for Competitive Exams Preparations

Study Tips in Hindi PDF Download

5. तनाव से दूर रहे 

Final Words: – Finally, यह सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट  है कि आप परीक्षा की तैयारी करते समय हमेशा उत्साह से भरे रहें और परीक्षा के दौरान आत्मविश्वास और धर्य बनाये  रखें। इस संघर्ष के बीच अपने दोस्तों और अपने आप को भी मोटीवेट करते रहें। अपने आप को याद दिलाते रहें – यह कठिन परिक्ष्रम आपको अपने मुकाम तक ले जायेगा। और ऐसा करते रहे तो एक दिन आपकी सफलता को रोकने वाला कोई नही होगा | Thanks for visiting “Competition Exam Preparation Tips in Hindi” एग्जाम/ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे – टिप्स & ट्रिक्स

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये
Exit mobile version