Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply Haryana: Form PDF आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा फॉर्म पीडीऍफ़ @saralharyana.gov.in

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply Haryana: Form PDF आज के दौर में लडकियों के गिरते लिंगानुपात की वजह से केंद्र & राज्य सरकारे समय समय पर लडकियों के लिए कोई न कोई स्कीम लाती रहित है जिससे बेटियों के प्रति कम हो रहे लगाव को दूर कर सके | इसी को मध्य नजर रखते हुए हरियाणा सरकार ने  के दौर में भी लड़कियों को लेकर हमारे देशवासियों में नकारात्मक सोच है। आज भी भ्रूण हत्या जैसे अपराधिक मामले सामने आते हैं। जिसके कारण लड़की तथा लड़कों का अनुपात में काफी अंतर है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना” को प्रारम्भ किया है।

इस आर्टिकल के द्वारा आज हमारी टीम हरियाणा राज्य से जुडी इस योजना के सम्बन्ध में पूरी जानकारी जैसे की योग्यता, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, आवश्यक दस्तावेजो की लिस्ट, कैसे आवेदन करे आदि की पूरी जानकारी दी गई है | Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply Haryana: Form PDF, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा फॉर्म पीडीऍफ़ @saralharyana.gov.in पर पूरी जानकारी देखे

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply Haryana: Form PDF  

“Haryana Aapki Beti Hamari Beti Yojana” से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि इस योजना का क्या क्या लाभ है?, उद्देश्य, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। Aapki Beti Humari Beti Scheme Application Form को हरियाणा की बेटियों के लिए आरंभ की गई है। इस योजना की शुरुआत सन 2015 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य  कि उन सभी लड़कियों को जो 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्म लेने वाली लडकियों को सरकार द्वारा ₹21000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह आर्थिक सहायता उन्हें 18 साल की आयु पूरी होने पर प्रदान की जाएगी। इसके अलावा यदि परिवार में कोई दूसरी बेटी भी जन्म लेती है तो उसे 5 साल तक ₹5000 की आर्थिक संबल प्रदान किया जायेगा। इस योजना का उद्देश्य लड़के और लड़कियों में बढ़ते लिंगानुपात को बराबर करना है इससे भ्रूण हत्या जैसे अपराधों पर भी लगाम लगेगी|

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना क्या है

हरियाणा राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत ऐसे एससी/बीपीएल परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति से संबंधित परिवार की दूसरी संतान कके रूप में लड़की के नाम पर जीवन बीमा निगम एलआईसी के साथ 21000 रुपये की राशि का निवेश किया जाता है।

बालिका के 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद  एक अस्थायी भुगतान किया जाएगा24.08.2015 से किसी भी जाति के परिवारों में जन्म लेने वाली तीसरी बालिका को भी कवर किया गया था।

Aapki Beti Humari Beti Scheme Application Form Highlights

योजना का नामहरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना
राज्यहरियाणा
किसको लाभ मिलेगाहरियाणा राज्य की लडकियों को
योजना का उद्देश्यलड़कियां तथा लड़कों में होने वाले अनुपात को कम करना & भ्रूण हत्या को रोकना
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक / आवेदन किस वेबसाइट से करेhttps://saralharyana.gov.in/
साल2022

Aapki Beti Hamari Beti Form PDF Haryana

आपकी बेटी योजना आवेदन पत्र 2021 22 Haryana

Online Registration, Yogyta,

योजना का उद्देश्य क्या है

  1. बालिकाओं के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में परिवर्तन लाना।
  2. राज्य में बाल लिंगानुपात में सुधार करना।
  3. स्कूलों में लड़कियों के नामांकन और प्रतिधारण में सुधार करने के लिए और आय पैदा करने वाली गतिविधियों को शुरू करने के लिए लड़कियों की सहायता करना।
  4. लड़कियों की शादी में उम्र बढ़ाने के लिए।

योजना के लिए आवश्यक पात्रता क्या है

  1. Haryana Aapki Beti Humari Beti Yojana 2022 का लाभ उठाने के लिए बेटी के माता-पिता को हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  2. इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता-पिता की पहली बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद होना चाहिए।
  3. बेटी अनुसूचित जाति, जनजाति या फिर बीपीएल श्रेणी की होनी चाहिए।
  4. इस योजना का लाभ उठाने के लिए माता को गर्भवती होने पर अपने नजदीकी आंगनबाड़ी में पंजीकरण करवाना होगा।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents List)

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  3. जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  4. बीपीएल राशन कार्ड की फोटोकॉपी (BPL Card Copy if required)
  5. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मूल निवास प्रमाण पत्र

How to Apply Online for Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana @ saralharyana.gov.in

हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सरल पोर्टल की सहायता लेनी पड़ेगी

Join Us & लेटेस्ट न्यूज़ देखे
  • Initially, आपको सरल पोर्टल की Official Website लिंक पर क्लिक करना होगा saralharyana.gov.in
  • अब आप New User Register लिंक पर क्लिक करे
  • अब आपको यहाँ पर अपनी आवश्यक सभी जानकारी जैसे की  नाम, Email id, Mobile Number, State, Captcha Code और Password प्रदान करना है
  • Registration Form में सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको submit के लिंक पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको अपना Login ID, Password तथा Captcha Code दर्ज करके लॉगइन कर देना है।
  • अब आपको “Aapki Beti Hamari Beti Yojana” के विकल्प पर Click करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने Application Form Online ओपन होगा।
  • सभी जानकारी सघी सही प्रदान करे
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply Haryana Direct Link

Link 2: -= Women and Child Development Department Haryana Portal to Apply Online Form for Aapki Beti hamari Beti Scheme (https://wcdhry.gov.in/)

Application Status Check 

अगर आपने “आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा योजना” के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और आप फॉर्म स्टेटस देखना चाहते है तो निम्न आसान स्टेप्स की सहायता से आप फॉर्म जमा होने का स्टेटस देख सकते है – प्रक्रिया हिंदी में निम्न प्रकार है

  • सबसे पहले आपको सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • इसके पश्चात आपको ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करना होगा।
  • अब आपको अपनी एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको चेक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

Track Your Application Through SMS

In Message Box, Type “SARAL” and send it to 7738299899 to track your Application Form your registered mobile number

Type SARAL<space><Application ID/Ticket No.> and send to 7738299899 to track your application/ticket from any mobile number

Helpline Number

अगर आपको “आपकी बेटी हमारी बेटी” से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए आप ऑफिस टाइम में निचे दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते है

  • Antyodaya SARAL Helpline – 0172-3968400
  • कालिंग टाइमिंग: – 7:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday, excluding Government Holidays)

Final Words: – Thanks for visiting “Aapki Beti Hamari Beti Yojana Online Apply Haryana: Form PDF, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा फॉर्म पीडीऍफ़ @saralharyana.gov.in”

कृपया हमें समर्थन करें, नीचे दिए बटन का उपयोग करके ये सन्देश अपने दोस्तों तक पहुचाये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top